पाकिस्तान में एक परिवार ऐसा है, जिसके सभी नौ लोगों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है। ऐसा संयोग शायद ही कभी किसी के घर में हुआ हो, लेकिन पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में ऐसा एक परिवार है। घर के आमिर अली और उनकी पत्नी खुदेजा दोनों का जन्म एक अगस्त को हुआ था। दोनों ने अपनी पैदाइश के ही दिन 1991 में शादी की।

तारीख बन गई खास, अगले महीने धूमधाम से मनाएंगे उत्सव

एक साल बाद उनके घर पहली संतान बेटी सिंधू का जन्म भी उसी दिन हुआ। इसके बाद उनके घर पर एक अगस्त को ही जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ। इनके नाम ससुई और सपना है। फिर दो बार उसी तारीख को और जुड़वा बच्चे हुए। उनके नाम आमीर और अंबर हैं। इसके पांच साल बाद एक अगस्त को ही अम्मार और अहमर का जन्म हुआ। यानी सातों बच्चों का जन्म एक अगस्त को ही हुआ।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में रहने वाले आमीर और खुदेजा का परिवार।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दो बार जुड़वा बच्चियों का जन्म होना सचमुच दुर्लभ है। बच्चियों के जन्म के पांच साल बाद दो जुड़वा बेटे अम्मार और अहमर का एक अगस्त 2003 में जन्म हुआ। एक ही तारीख को अधिकतर जुड़वा बच्चों का जन्म होना भी एक रिकॉर्ड है। घर में सभी के जुड़वा पैदा होना भी अपने आप में रिकॉर्ड है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए आमीर अली और खुदेजा ने सभी बच्चों का एक ही तारीख में जन्म को ‘अल्लाह की नेमत’ बताई, क्योंकि सभी की पैदाइश कुदरती है। अगले महीने एक अगस्त को पूरा परिवार बड़े धूमधाम से जन्मदिन का उत्सव मनाएगा। इससे पहले अमेरिका के कमिंस परिवार (Cummins family) में ऐसा संयोग हुआ था। उनके परिवार में 1952 से लेकर 1966 के बीच पांच लोगों का जन्म 20 अगस्त को हुआ था।