Pakistan Army Chief In America: पाकिस्तान के एयरफोर्स चीफ जहीर अहमद बाबर सिद्ध अमेरिका दौरे पर पहुंच गए हैं। उनकी तरफ से अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल्विन सहित टॉप अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक की गई है। बताया जा रहा है कि रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई, कुछ खास हथियारों और मिसाइल की डिमांड भी कर दी गई है।

चीन पर भरोसा नहीं करता पाक?

अब यहां पर समझने वाली बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के सामने चुनौतियां कई गुना बढ़ चुकी हैं, उसके चीनी एयर डिफेंस सिस्टम इतने सक्षम नहीं कि वो पाकिस्तान को मिसाइलों से बचा पाए। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान का अब चीनी हथियारों पर विश्वास कुछ कम हुआ है, वो अमेरिका से ही ज्यादा सैन्य सहायता चाहता है। इसी कड़ी में अब कुछ हथियार और मिसाइलों की डिमांड पाकिस्तान की तरफ से की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान को अमेरिका से F-16 ब्लॉक 70 लड़ाकू जेट और एयर डिफेंस सिस्टम की दरकार है। इसके अलावा AIM-7 स्पैरो हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी पाकिस्तान को चाहिए। उसे वर्तमान स्थिति में अमेरिका में निर्मित हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम की बैटरियों की भी खास जरूरत है। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान, अमेरिका से हथियारों की मांग कर रहा हो। चीन को भी उसका समर्थन रहता है, लेकिन डिफेंस सेक्टर की जब बात आती है, उसका ज्यादा विश्वास अमेरिका के प्रति ही दिखता है।

ऑपरेशन सिंदूर क्या था?

जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हुई थी। आतंकियों ने मजहब पूछकर लोगों को मौत के घाट उतारा था। उस कायराना हमले के बाद भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर किया था। उस ऑपरेशन के तहत 9 आतंकी ठिकानों को निशाने पर लिया गया था, पाकिस्तान में बैठे 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया। उस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भी बौखलाहट में ड्रोन अटैक किया, भारत के कई शहरों को निशाने पर लिया।

यह अलग बात रही कि पाकिस्तान का ड्रोन अटैक भी बुरी तरह विफल रहा। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ना सिर्फ पाक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया बल्कि हवा में ही नष्ट भी कर डाला।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी धरती से क्या बोले जयशंकर