पाकिस्तान में एक किशोरी को अपनी पसंद के लड़के से शादी करने पर उसकी मां और भाई ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। देश में झूठी शान के नाम पर की जाने वाली हत्याओं के क्रम में यह ताजा मामला है। जीनत (18) की ठौर मौत हो गई। लाहौर पुलिस ने बताया, ‘कथित तौर पर उसे जलाने और उसकी हत्या के लिए हमने जीनत की मां को गिरफ्तार कर लिया है और उसके भाई की तलाश जारी है।’

उनके अनुसार लड़की की मां परवीन ने पुलिस हिरासत में बताया कि उनकी बेटी ने एक व्यक्ति के साथ भागने के बाद उससे शादी करके ‘अक्षम्य’ अपराध किया था। ‘हालांकि परवीन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है लेकिन जीनत की हत्या में वह अपने बेटे के शामिल होने से इनकार कर रही है।’ जीनत को अपने पड़ोस में रहने वाले हसन से प्यार हो गया था और उसने अपने माता-पिता से उसके (हसन के) निकाह प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए कहा। हालांकि उसके माता-पिता ने दोनों के रिश्ते को कबूल करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद जीनत, हसन के साथ घर से भाग गई और अदालत में उससे निकाह कर लिया।