Pahalgam News: भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है, हालात ऐसे चल रहे हैं कि किसी भी समय जंग छिड़ सकती है। इस बीच लगातार भारत द्वारा मिसाइलों का परीक्षण हो रहा है, रात में एयर शो हो रहे हैं और पाकिस्तान को बड़े संदेश दिए जा रहे हैं। अब इस बीच पाकिस्तान ने भी एक मिसाइल का परीक्षण किया है, उसने भी उसका वीडियो जारी किया है।

पाकिस्तान की मिसाइल की खासियत

पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर की दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने में सक्षम अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सोनमियानी रेंज में इस मिसाइल का परीक्षण हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह परीक्षण ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था, यही से परमाणु-सक्षम मिसाइल बलों की देखरेख होती है।

पहलगाम की LIVE UPDATES

अब्दाली मिसाइल की बात करें तो इसे Hatf-II के नाम से भी जाना जाता है, इसका निर्माण पाकिस्तान के अंतरिक्ष और अनुसंधान आयोग (NESCOM) और संबंधित रक्षा अनुसंधान इकाइयों ने साथ मिलकर किया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में त्वरित हमलों के लिए पाकिस्तान इस मिसाइल का इस्तेमाल करता है। दावा किया गया है कि अब्दाली मिसाइल की अधिकतम रेंज 450 किलोमीटर है।

भारत कैसे देगा जवाब?

पाकिस्तान इस मिसाइल को लेकर इसलिए ज्यादा उत्साहित है क्योंकि ये अत्याधुनिक इनर्शियल और सैटेलाइट-आधारित नेविगेशन सिस्टम से लैस बताई जा रही है। इसका Circular Error Probability (CEP) भी काफी कम है, इस दम पर भी वो भारत से भिड़ने को तैयार है। लेकिन पाकिस्तान के पास अगर अब्दाली मिसाइल है तो भारत के पास भी इसका मुंहतोड़ जवाब है। भारत की मिसाइलों की जो रेंज है वो भी काफी ज्यादा है। अग्नि 5 मिसाइल की रेंज 5,000 से 5,500 किमी तक है, अग्नि-IV मिसाइल की रेंज 4000 किमी है, अग्नि-III मिसाइल की रेंज लगभग 3,000 से 3,500 है।

जनसत्ता पर देखिए पहलगाम की विशेष कवरेज