पाकिस्तान मूल की मशहूर सिंगर सलमा आगा ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड के लिए आवेदन किया है। उनके आवेदन पर अभी गृह मंत्रालय विचार कर रहा है। ओसीआई कार्ड धारक को जीवन भर देश में कई बार आने-जाने की छूट, पुलिस को सूचना  नहीं देने की सहुलियतें दी जाती हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि, ” गृह मंत्रालय उनके आवेदन पर विचार कर रहा है। जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।” आगा पाकिस्तान में पैदा हुई हैं और ब्रिटेन की नागरिक हैं।

आगा ने 1982 में रीलीज हुई मशहूर फिल्म निकाह में काम किया है। इसी फिल्म के गीत ‘दिल के आरमां आंसुओं में बह गए’ के लिए आगा को साल 1982 में बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था। कानून के मुताबिक जो व्यक्ति वर्तमान में या जिसके दादा या परदादा पाकिस्तान और बंग्लादेश के नागरिक रहे हैं। उसे यह सिटीजनशिप नहीं दी जा सकती। इस वर्ष की शुरुआत में जनवरी माह में पाकिस्तानी मूल के सिंगर अदनान सामी को भारत की नागरिकता दी गई है।