पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां पुलिसवाले ने पहले तो एक हिंदू लड़की को अपहर्ताओं (फुसलाकर भगा ले जाने वाला) से छुड़ाया फिर खुद ही उसे 50,000 रुपए में बेच दिया। लड़की को जबरन उस अनजान शख्स से शादी करनी पड़ी और फिर तीन दिन बाद उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया गया। यह मामला पाकिस्तान के सिंध का है। जिस लड़की पर यह सब बीता उसका नाम अनीला बागड़ी है। वह पाकिस्तान के मीरपुर की रहने वाली है। डीएनए की खबर के मुताबिक, अनीला ने बताया कि उसे जफर मंसूरी नाम के लड़के से जबरन शादी करनी पड़ी थी। जिस पुलिसवाले पर लड़की को बेचने का आरोप लगा है उसका नाम साजिद काजी है। मामले के सामने आते ही छानबीन शुरू हो गई और साजिद को सस्पेंड भी कर दिया गया। अनीला ने बताया कि उसका अपहरण हो गया था और साजिद काजी ने ही उसे बचाया था। लेकिन जब अनीला के घरवालों ने उसे थाने से घर ले जाना चाहा तो साजिद ने अनीला को भेजने से मना कर दिया। साजिद ने अनीला को उसके घरवालों के साथ भेजने की जगह अपने एक दोस्त जफर को बेच दिया था। मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रेशर बनाया तब प्रशासन ने जांच के आदेश दिए।

वहां रहने वाले हिंदू समाज के लोग इसे एक साजिश बता रहे हैं। इसके साथ ही उनकी अपील है कि पाकिस्तान सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के सदस्य रवि दवानी ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, ‘इसके पीछे जरूर कोई साजिश है। ये लोग हिंदु समुदाय के लोगों को परेशान करके यहां से भगाना चाहते हैं। लेकिन हम लोग यहां से नहीं जाने वाले। हम सरकार से अपील करते हैं कि हमारे परिवार और बच्चों की मदद करे।’

Read Also: हिंन्दू स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए संघ प्रमुख, कहा- हिंदुत्व जबरन धर्मपरिवर्तन की इजाजत नहीं देता