Bilawal Bhutto on Terrorism: पाकिस्तान पर हमेशा ही आतंकी संगठनों को पालने-पोषने के आरोप लगते हैं लेकिन उसकी मुसीबत तब बढ़ गई थी, जब शहबाज शरीफ की सरकार में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अमेरिका के लिए पाकिस्तान ने आतंकियों का संरक्षण किया था। अब ख्वाजा आसिफ की बात पर पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सहमति जताई है।
दरअसल, जब बिलावल भुट्टो से ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान का इतिहास रहा है। पाकिस्तान में पलने वाले आतंकियों ने ही मेरी मां की हत्या की है। बिलावल ने यह तक कहा कि वे खुद तक आतंकवाद का शिकार हुए हैं।
बिलावल बोले- हमने चुकाई आतंकवाद की कीमत
स्काई न्यूज से बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई राज़ है कि पाकिस्तान का एक अतीत रहा है। हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है। चरमपंथ की लहरों से गुजरते हुए हमने सबक सीखा है और आंतरिक सुधार किए हैं। अब यह सब इतिहास है, और हम इसमें अब शामिल नहीं हैं।
‘अल्लाह करे युद्ध टल जाए…’ भारत की संभावित कार्रवाई से पहले ही पाकिस्तान ने मानी हार?
बता दें कि गुरुवार को मीरपुर में बिलावल भुट्टो ने एक रैली को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन अगर भारत ने उकसाया तो युद्ध के लिए तैयार है। बिलावल ने कहा कि हम युद्ध का ढोल नहीं पीटते हैं।
भारत के साथ ‘मुस्लिम वर्ल्ड’, पहलगाम अटैक के बाद कैसे आइसोलेट हुआ पाकिस्तान?
ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा था?
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा था कि हम यह स्वीकार करते हैं कि अमेरिका के लिए हमने आतंकियों को पालने का ये गंदा काम किया था, जो कि एक गलती थी। इसका खामियाजा हम भुगत रहे हैं।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया, जो पाकिस्तान से संचालित एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। ऐसे में बिलावल भुट्टो के कबूलनामे ने पाकिस्तान की और फजीहत करा दी है।