अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम में भारी उठापटक के बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन की जीत की पुष्टि हो चुकी है। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब अगले महीने व्हाइट हाउस खाली करना होगा और 20 जनवरी को बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि इसकी संभावना कम ही है कि ट्रंप चुनाव में अपनी हार स्वीकार करेंगे।

इस बीच चर्चा होने लगी है कि व्हाइट हाउस खाली करने के बाद भविष्य में ट्रंप की क्या योजनाएं होंगी। मगर ये तो साफ है कि बिजनेस बैकग्राउंड के चलते बेहद अमीर ट्रंप जब व्हाइट हाउसे बाहर आएंगे तब उनके पास बहुत सारा धन होगा। ये धन इतना होगा कि वो साल 2024 में संभावित राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए रैलियां कर सकते हैं। बड़ी संख्या में स्टाफ अपने पास रख सकते हैं।

दरअसल ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने समर्थकों से मौटे तौर पर 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 1840 करोड़ रुपए जुटाए। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि इस राशि में से 60 मिलियन डॉलर से अधिक नई पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (PAC) के पास गया। व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्रंप का ही इस कमिटी पर नियंत्रण होगा।

ट्रंप इस राशि का इस्तेमाल पार्टी के भीतर अपने विरोधियों को शांत करने, वफादारों को ईनाम देने, अपनी यात्राओं और रैलियों, अपने स्टाफ, लीगल बिलों का भुगतान करने और यहां तक 2024 में खुद के लिए जमीन तैयार करने के लिए कर सकते हैं।

एक वेबसाइट के मुताबिक ट्रंप को ऑनलाइन दान एक दिन में सबसे अधिक चुनाव बाद मिला। ट्रंप को 6 नवंबर को हर घंटे करीब 7,50,000 डॉलर का दान मिला। रिपब्लिकन कार्यकर्ता और ट्रंप के चुनाव अभियान में काम करने वाले जॉन एम कहते हैं कि ट्रंप अभी भी एक तरह से पूरी रिपब्लिकन पार्टी हैं। पार्टी जानती है कि हर एक डॉलर जो पिछले चार सालों में मिला है वो ट्रंप के कारण ही मिला है।