ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया है। दोनों देशों ने हालांकि इसका खंडन किया है। वहीं, अब वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IEAE) ने कहा है कि भारत के साथ सैन्य संघर्ष के बावजूद पाकिस्तान के किसी भी परमाणु संयंत्र से कोई रेडिएशन नहीं हुआ है।
इंडियन एक्सप्रेस के एक सवाल के जवाब में, वियना स्थित वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था का जवाब भारतीय वायुसेना के पहले दिए गए जवाब से मेल खाता है। वायुसेना ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में किसी भी टारगेट को निशाना नहीं बनाया है, जहां कथित तौर पर कुछ परमाणु प्रतिष्ठान स्थित हैं।
पाकिस्तान में किसी भी परमाणु संयंत्र से कोई रेडिएशन नहीं- IEAE
आईएईए के प्रवक्ता ने मंगलवार को इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “आप जिन रिपोर्टों का जिक्र कर रहे हैं, हम उनके बारे में जानते हैं। आईएईए के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर, पाकिस्तान में किसी भी परमाणु संयंत्र से कोई रेडिएशन लीक या रिलीज नहीं हुआ है।” उनसे पूछा गया था कि क्या किसी परमाणु घटना या रिसाव को आईएईए के घटना और आपातकालीन केंद्र की जानकारी में लाया गया है।
पढ़ें- पहली बार सिंधु जल संधि की शर्तों पर चर्चा करने के लिए क्यों तैयार हुआ पाकिस्तान?
वहीं, 13 मई को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस ब्रीफिंग में उप प्रवक्ता थॉमस पिगॉट से भी इस विषय पर एक सवाल पूछा गया था। क्या अमेरिका ने कुछ सुरक्षित पाकिस्तानी स्थलों में न्यूक्लियर रेडिएशन के लीक की रिपोर्ट के बाद इस्लामाबाद या पाकिस्तान में कोई टीम भेजी है? ब्रीफिंग में इस सवाल के जवाब में थॉमस ने कहा था, “इस समय मेरे पास इस पर कहने के लिए कुछ नहीं है।”
भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में किसी भी टारगेट को निशाना नहीं बनाया- सेना
इससे पहले सोमवार को डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में किसी भी टारगेट को निशाना नहीं बनाया है। प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु संयंत्र हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है। मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इस बारे में जानकारी नहीं दी थी।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा परमाणु युद्ध की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को कहा था, “पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने खुद रिकॉर्ड पर परमाणु हमले की बात से इनकार किया है।” उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, भारत का दृढ़ रुख है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा या इसका हवाला देकर सीमा पार आतंकवाद को संचालित होने की अनुमति नहीं देगा। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स