Man takes on Gun Point to Argentina Vice President: अगर देश का उपराष्ट्रपति अपनी सिक्योरिटी के साथ हो और उसी समय उस टाइट सुरक्षा के बीच कोई उस पर रिवॉल्वर तान दे तो कैसा माहौल होगा। कोई भी ये सुनकर हैरान रह जाएगा। ठीक ऐसा ही वाकया अर्जेंटीना में देखने को मिला। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे एक शख्स अचानक से उपराष्ट्रपति के पास पहुंचता है और उन पर रिवॉल्वर तान देता है। अर्जेंटीना के रक्षामंत्री ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘अर्जेंटीना में गुरुवार को उपराष्ट्रपति क्रिस्‍टीना फर्नांडीज दि किर्चनर पर बंदूक तानने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।’

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कई न्यूज के टेलीविजन चैनलों ने उस व्यक्ति के फुटेज को प्रसारित किया, जिसने उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना के सिर पर बंदूक तान दी थी। किर्चनर उस समय अपने ब्यूनस आयर्स में अपने घर जाने के लिए कार से बाहर निकल रही थी, तभी आरोपी ने उनके सिर पर रिवॉल्वर तानकर निशाना साधने की कोशिश की।

सैकड़ों लोग किर्चनर के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

फर्नांडीज ने कहा कि फोरेंसिक पुलिस कर्मी इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए फिंगर प्रिंट्स का विश्लेषण करेंगे। पिछले सप्ताह से सैकड़ों प्रदर्शनकारी किर्चनेर के घर के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। किर्चनेर पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं उन पर पेटागोनिया में अपने गढ़ में सार्वजनिक कार्यों के ठेके देने का आरोप है।

किर्चनर पर हैं भ्रष्टाचार के आरोप

आपको बता दें कि क्रिस्‍टीना फर्नांडीज दि किर्चनर साल 2007 से लेकर साल 2015 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रपति रह चुकी हैं। इस कार्यकाल के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिसको लेकर उनके घर के बाहर भारी भीड़ प्रदर्शन कर रही थी। यह घटना किर्चनर के घर पहुंचने पर हुई। उपराष्ट्रपति पर रिवॉल्वर तानने वाले आरोपी की पहचान फर्नांडो सबक मोंटिएल के रूप में की गई है जो लगभग 35 वर्ष का है। इस घटना के बाद ये खबर कुछ ही मिनटों में पूरे देश में छा गई।