फ्रांस के पेरिस में ओलंपिक गेम्स शुरू होने जा रहे हैं। उन गेम्स को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है, पूरे पेरिस को सजा दिया गया है। लेकिन उस सजे-धजे पेरिस में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। खबर है कि एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ पांच लोगों ने कथित गैंगरेप किया है। पांचों आरोपी अफ्रीकी मूल के बताए जा रहे हैं और पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि 25 साल की पीड़ित महिला काफी परेशान है। उसने एक कबाब की दुकान में शरण ली हुई है। उसके कपड़े भी कुछ फटे हुए हैं। वीडियो में कथित आरोपी भी आता है जो लोगों की भीड़ देख वहां से फरार हो जाता है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला को हर मदद करने का आश्वासन दिया है। इसके ऊपर ऑस्ट्रेलिया के दूतावास ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
शुरुआती जांच के बात यह भी पता चला है कि पीड़ित महिला ने शराब पी रखी थी। उस समय ही पांच युवक उसके पास आए और बदतमीजी करने लगे। उसका कथित तौर पर रेप किया गया। ओलंपिक के शुरू होने से पहले पेरिस के दामन पर लगा यह दाग उसे भारी पड़ सकता है।
कब शुरू होंगे ओलंपिक खेल ?
ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी।
कहां आयोजित होंगे ओलंपिक खेल?
33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधोनी पेरिस में होंगे।
भारत – लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर
कनाडा – सीबीसी पर लाइव टेलीकास्ट
लाइव स्ट्रीमिंग: सीबीसी पेरिस ऐप पर
अमेरिका – लाइव टेलीकास्ट NBC, USA Network, CNBC और Golf Channel पर
लाइव स्ट्रीमिंग: पीकॉक ऐप
इंग्लैंड – लाइव टेलीकास्ट बीबीसी स्पोर्ट्स पर
लाइव स्ट्रीमिंग: बीबीसी आईप्लेयर पर
न्यूजीलैंड – लाइव टेलीकास्ट स्काई स्पोर्ट्स पर
लाइव स्ट्रीमिंग: स्काई स्पोर्ट्स नाउ पर