Walmart Stabbing: अमेरिका में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। यह घटना उत्तरी मिशिगन के शहर ट्रैवर्स सिटी स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को हुई। हमलावर ने 11 लोगों पर चाकू से हमला किया। हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। चाकू मारने वाला शख्स मिशिगन का है या विदेशी है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
उत्तरी मिशिगन के अस्पताल मुनसन मेडिकल सेंटर ने बताया है कि चाकूबाजी से घायल 11 लोगों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद, ट्रैवर्स सिटी वॉलमार्ट के बाहर पुलिस और अन्य सरकारी महकमों के कर्मचारी पहुंच गए।
अब रोक दो ये जंग! कंबोडिया-थाइलैंड युद्ध खत्म कराने में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
मिशिगन की पुलिस ने लोगों से उस इलाके में जाने से बचने के लिए कहा है।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने कहा है कि उनका कार्यालय इस घटना को लेकर लगातार पुलिस के संपर्क में है। मामले की जांच कर रहे अफसरों के मुताबिक, घायलों में से छह की हालत गंभीर है।
अमेरिका के एक्शन से बैकफुट पर आया PAK
मिशिगन की राज्य पुलिस ने कहा है कि चाकू से कई लोगों पर हमला करने के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ कार्यालय इस घटना की जांच कर रहा है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वॉलमार्ट के कॉर्पोरेट प्रवक्ता जो पेनिंगटन ने कहा कंपनी पुलिस के साथ सहयोग कर रही है।