Oil Tanker Cargo Ship Crash: ईस्ट यॉर्कशायर तट के पास सोमवार को एक ऑयल टैंकर और कार्गो शिप के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिस वजह से इन दोनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में सभी 36 लोगों को बचा लिया गया है। आग लगने के तुरंत बाद बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। ग्रिम्सबी ईस्ट पोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि सभी लोगों को बोट के जरिए समुद्र के किनारे लाया गया।
ब्रिटेन की मैरीटाइम और कोस्टगार्ड एजेंसी ने बताया कि राहत कार्य के लिए कई लाइफबोट्स, एक कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर, एक कोस्ट गार्ड विमान और पास के जहाजों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। यह टक्कर अमेरिकी झंडे लगे केमिकल और ऑयल प्रोडक्ट्स टैंकर MV Stena Immaculate और पुर्तगाल के झंडे वाले कॉर्गो शिप Solong के बीच हुई। टक्कर ईस्ट यॉर्कशायर के हल पोर्ट सिटी के पास हुई और स्थानीय समय के मुताबिक इसका पता स्थानीय समयानुसार 9:48 बजे चला।
स्थानीय सांसद ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि उन्होंने इस घटना को लेकर परिवहन सचिव से बात की है। उन्होंने बताया कि ऑयल टैंकर अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए जेट फ्यूल ले जा रहा था जिसमें से कुछ उत्तरी सागर में रिस रहा है। जबकि Solong जहाज अन्य माल के अलावा रासायनिक सोडियम साइनाइड के 15 कंटेनर भी ले जा रहा था। इंग्लैंड के टेलीविजन चैनलों पर सामने आई तस्वीरों में टक्कर की जगह से लगभग 10 मील (16 किमी) दूर तक घना काला धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं।
सड़क पर क्यों उतरीं ढाका यूनिवर्सिटी की छात्राएं?
RNLI लाइफबोट एजेंसी ने कहा, ‘रिपोर्ट्स के मुताबिक टक्कर के बाद कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए और दोनों जहाजों में आग लग गई।’ बीबीसी पर आए एक वीडियो से पता चलता है कि आग लगने के बाद दोनों जहाजों से जबरदस्त काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया कि यह घटना किस वजह से हुई।
स्टेना बल्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक हैनेल ने बीबीसी को बताया कि टक्कर किस वजह से हुई, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बीबीसी पर आए एक वीडियो से पता चलता है कि आग लगने के बाद दोनों जहाजों से जबरदस्त काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। इमरजेंसी टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है।
‘ट्रंप के टैरिफ का जवाब देंगे…’, कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने अमेरिका को दी चुनौती
हेरियट वॉट विश्वविद्यालय में समुद्री जीव विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मार्क हार्टल ने बीबीसी को बताया कि सोडियम साइनाइड पानी में बहुत ज्यादा घुलनशील है और यह जहरीला हो सकता है।
अमेरिका में फिर बड़ा विमान हादसा, क्लिक कर जानिए कहां क्रैश हुआ प्लेन?