नेतृत्व विवाद को लेकर कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारा में सिखों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गये। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह मामला उत्तरी कैलिफोर्निया के टरलक शहर के एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा का है और झड़प का एक वीडियो सार्वजनिक होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।
सीबीएस न्यूज की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार झड़प शुरू होने के तुरंत बाद इसे खत्म करने के लिए पुलिस को बुलाया गया। वीडियो में सिख एक-दूसरे पर घूंसा मारते हुए दिख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से खबर में कहा गया है कि कुछ सिखों के पास कृपाण थे। हाथापाई शुरू होने के समय गुरुद्वारा के भीतर मौजूद हरिंदर तूर के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुद्वारा के नेतृत्व को लेकर कई धड़ों में वर्षों से चल रहा विवाद रविवार को गरमा गया।
आपसी झड़प में कई लोगों को मामूली चोटें आयीं और उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। टरलक पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि जांच जारी है।