पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को ब्रिटेन में खतरे की आशंका के मद्देनजर हर समय दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी प्रदान किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों को 18 साल की मलाला की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उस पर हमले का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, मलाला की हत्या के नाकाम प्रयास के बाद से उसकी जान को खतरा बना हुआ है। लेकिन उसकी पहचान बढ़ने के बाद यह खतरा और भी बढ़ गए हैं।
मलाला को जो सुरक्षा प्रदान की गई है, उस स्तर की सुरक्षा आमतौर पर मंत्रियों या अन्य राजनीतिक वीआईपी को प्रदान की जाती है। गौरतलब है कि बच्चियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला को 2011 में तालिबान के आतंकियों ने सिर में गोली मार दी थी।