नाइजीरिया में एक महिला ने चंद पैसों के लिए मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर डाला। वह मोबाइल फोन खरीदना चाहती थी, जिसके लिए उसने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को 40 हजार रुपए में बेच दिया। यह घटना यहां के एडो राज्य की है, जहां पर स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर जॉनसन कुकोमे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे गंभीर अपराध करार दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय मिरेकल जॉनसन ने बच्चे को अनाथालय में बेचा था, जिसके बदले में उसे तकरीबन 40 हजार रुपए मिले थे। पुलिस पूछताछ में उसने अपना आरोप कबूला है। साथ ही बताया कि उसने अपनी दोस्त मामा जॉय की मदद से एनांब्रा राज्य के ओनित्शा स्थित अनाथालय में बच्चा बेचा था। जॉय फिलहाल फरार है और पुलिस उसे तलाश रही है।
जॉय ने ही जॉनसन को बच्चा बेचकर पति के लिए मोटरसाइकिल या कारोबार में मदद करने के लिए पैसे जुटाने की सलाह दी थी। हालांकि, दो बच्चों की मां जॉनसन ने माना कि उसका फैसला गलता था। चूंकि पति पैसों की किल्लत से जूझ रहा था, लिहाजा महिला ने तनाव में आकर बच्चा बेचने का फैसला किया।
आरोपी महिला का कहना है कि वह बच्चे को बेची गई रकम से फोन नहीं खरीदना चाहती थी। दोस्त की जिद पर उसे वह खरीदना पड़ा। वहीं, मिरेकल के पति जॉनसन ओमुवोक्पर ने बताया कि उसने पत्नी को बच्चा बेचने के लिए साफ मना किया था। यह इस तरह का पहला मामला नहीं है, जब पैसों के लिए मां-बाप ने अपनी संतान का ही सौदा कर दिया हो।
पंजाब के मोहाली में इसी साल मई में एक शख्स को नवजात बेटी को बेचने के प्रयास के दौरान पकड़ लिया गया था। मामला सामने तब आया, जब वह शख्स एक अस्पताल के कर्मचारी से उस संबंध में बात करने पहुंचा था। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 317 और जुवेनाइल एक्ट, 2015 की धारा 75 और 81 के तहत मामला दर्ज किया था।

