अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ब्रूकलिन सब-वे में हुई शूटिंग से जुड़े मामले में कुल 23 लोग जख्मी हुए। हथियारबंद शख्स की ओर से फायर की गई 33 गोलियों में ये लोग चोटिल हुए थे। इस बीच, बुधवार (13 अप्रैल, 2022) को न्यूयॉर्क पुलिस को वहां से एक खाली यू-हॉल वैन मिली, जिसका ब्यौरा और लाइसेंस प्लेट नंबर उस गाड़ी से मेल खाता है, जिसकी एक दिन पहले (12 अप्रैल, 2022) को एक सब-वे स्टेशन पर गोलीबारी के मामले में तलाश की जा रही है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एपी को वहां के एक कानून प्रवर्तन अधिकारी की तरफ से दी गई।
वहीं, पुलिस ने मौके से करीब चार मील की दूरी पर एक सड़क बंद कर दी। साथ ही बम निरोधक दस्ते और उच्च दक्षता वाली आपात सेवा ईकाई के आने तक आस-पास के प्रतिष्ठानों को खाली करा लिया। शहर भर के अधिकारियों से कहा गया था कि अगर उन्हें कोई यू-हॉल वैन दिखे तो वे उसे रोकें और उसमें सवार सभी लोगों को फौरन हिरासत में ले लें।
दरअसल, गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने मंगलवार को ब्रुकलिन में एक सब-वे ट्रेन में धुआं छोड़ने के बाद कम से कम 10 लोगों को गोली मार दी थी। पुलिस हमलावर और किराए की एक वैन की तलाश में शहर का चप्पा-चप्पा छान रही है। फायरिंग पर यात्री इधर-उधर भागने लगे थे। एक यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर गया था।
चश्मदीद सैम कैरकामो ने रेडियो स्टेशन 1010 विन्स को बताया, ‘‘आपात स्थिति होने पर सबवे का दरवाजा खुल गया। ट्रेन में धुआं भरा हुआ था। हर तरफ खून फैला हुआ था और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी।’’
गोलीबारी के बाद कम से कम 29 लोगों को गोली लगने, फेफड़ों में धुआं भरने और अन्य दिक्कतों से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आयुक्त कीचेंट सीवेल ने बताया कि हमले की जांच आतंकवादी वारदात के तौर पर नहीं की जा रही है, लेकिन उन्होंने किसी भी आशंका को खारिज नहीं किया। हमले के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।