Bomb Threat: न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को रविवार को बम की धमकी के बाद रोम की ओर डायवर्ट कर दिया गया। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित उड़ान एए 292, 22 फरवरी को जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को बम की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद एहतियाती कदम उठाते हुए फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। रोम में सिक्योरिटी ऑफिसर्स से मंजूरी मिलने के बाद ही फ्लाइट अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।
यूके न्यूज इन पिक्चर्स के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बम की धमकी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 को संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति विकसित होगी, हम अपडेट देते रहेंगे। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं।’
सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित
फ्लाइट में बैठे सभी यात्री और क्रू मेंबर्स एकदम सेफ हैं। फ्लाइट क्रू ने सभी यात्रियों को अपनी सीट पर बैठे रहने को कहा है, जबकि अधिकारी हालात को संभाल रहे हैं। एरोपोर्टी डी रोमा और इतालवी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। बता दें कि हाल के दिनों में, स्कूलों और अन्य संस्थानों के साथ-साथ कई उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
कहां से आ रहीं फ्लाइट में बम की धमकियां?
इससे पहले दिसंबर में भी ईमेल के ज़रिए देहरादून एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। इसके तुरंत बाद टर्मिनल को बंद कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। सभी यात्रियों को बैरियर के पास ही रोक दिया गया। धमकी के बाद देहरादून एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह 11:54 बजे ईमेल पर बम की धमकी वाला मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने दावा किया था कि एयरपोर्ट के अंदर बम छिपा हुआ है।
पिछले साल 100 से ज्यादा उड़ानों को मिली धमकियां
पिछले साल अक्टूबर में भारत में उड़ान भरने वाली 100 से ज्यादा उड़ानों को एक ही दिन में धमकियां मिलीं। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए मिलीं, जिससे विमानन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। इनमें से एयर इंडिया को अपनी 36 उड़ानों, इंडिगो को अपनी 35 उड़ानों और विस्तारा को 32 उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं। एक फर्जी कॉल की कितनी कीमत चुकाती है एयरलाइन पढ़ें पूरी खबर…