टीवी पर महिलाओं को पिज्जा खाते और पुरुषों को चाय देते हुए दिखाना आपको भले ही सहज लग रहा हो लेकिन ईरान में टीवी पर इस तरह के दृश्यों पर रोक लगाई गई है। बता दें कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग(IRIB) ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, महिलाओं को स्क्रीन पर लाल रंग का कोई पदार्थ पीते हुए नहीं दिखाया जा सकता है।
लेनी होगी इजाजत: इस आदेश में कहा गया है कि, टीवी पर दिखने वाली महिलाओं को हाथ में लेदर ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। वहीं उन्हें पिज्ज़ा-सैंडविच खाते हुए भी दिखाने पर मनाही होगी। ऐसा करने से पहले इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग की इजाजत लेनी पड़ेगी। वहीं टीवी पर वर्कप्लेस जैसे सीन्स भी नहीं दिखा सकेंगे।
नियम तोड़ने पर प्रतिबंध: वैसे इस तरह की सेंसरशिप पर आप हैरानी भले ही जताएं लेकिन ईरान में ऐसा करने से पहले परमिशन लेनी होगी। वहीं टीवी पर घर के अंदर महिला-पुरुष के संबंधों को दिखाने वाले दृश्यों से संबंधी विज्ञापनों पर रोक लगाई गई है। अगर इन निर्देशों को कोई तोड़ता है तो उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
गेस्ट का चेहरा दिखाने से कतरा रहे लोग: ईरानी होम थिएटर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लाइसेंस और मॉनिटरिंग का जिम्मा IRIB ने सतरा नामक एक सहायक कंपनी को दे रखा है। सख्त पाबंदियों के चलते हालत ये है कि टीवी शो अब अपने गेस्ट का चेहरा भी दिखाने से कतरा रहे हैं। दरअसल छोटे परदे पर प्रसारित होने वाले टॉक शो पिशगू पर इन निर्देशों का असर भी देखा गया। इस शो में अदाकारा एल्नाज हबीबी को बुलाया तो गया लेकिन उनकी सिर्फ आवाज ही सुनवाई गई।
गौरतलब है कि ईरान में इस तरह का सेंसरशिप कई दिनों से चला आ रहा है लेकिन इसपर सख्ती अब और तेज कर दी गई है। सीरियल बनाने वाले बीजन बिरंग ने मीडिया को बताया था कि, IRIB के निदेशक महिलाओं को एक उत्पीड़ित की तरह दिखाना पसंद करते हैं। अगर महिलाओं के अधिक तवज्जो दी जाए तो स्टाफ को फटकार लगती है।