नेपाल में 23 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान क्रैया हो गया। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान का एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया था।  विमान मयाग्‍दी के रुपसे के पास गिरा। विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था। यह फ्लाइट 18 मिनट की थी। तारा  एयरलाइंस का ट्विन ओटर विमान का उड़ान भरने के कछ देर बाद ही संपर्क टूट गया। इसमें तीन क्रू मेंबर व दो बच्‍चों समेत 23 लोग सवार थे।

पोखरा एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार विमान सुबह 7.50 बजे उड़ा था। सुबह 8.50 बजे के बाद विमान से संपर्क नहीं हो पाया। नेपाल सेना के हैलीकॉप्‍टर को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा था। मामला सामने आने के बाद बचावकर्मी घटनास्‍थल की आेर रवाना हो गए।