Nepal PM Resigned: नेपाल में Gen-Z के हिंसक प्रदर्शन के चलते देश में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी काठमांडू समेत देश के प्रमुख शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के पहले उनकी सरकार में शामिल गृहमंत्री रमेश लेखक से लेकर संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग का इस्तीफा हुआ था। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी कर दी।

आज की बड़ी खबरें | Nepal Protest LIVE

ओली सरकार को झुका दिया

बता दें कि सोमवार को शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों में 19 से ज्यादा लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने के बाद सरकार बैकफुट पर चली गई थी। स्थिति संभालने के लिए सेना को तैनात करना पड़ा, लेकिन Gen-Z की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शनों ने ओली सरकार को झुका दिया। सूत्रों के अनुसार, केपी शर्मा ओली के इस्तीफे से पहले सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने उन्हे पद छोड़ने का कहा था।

क्या सिर्फ सोशल मीडिया प्रतिबंध ही नेपाल में GenZ विरोध-प्रदर्शन का कारण है? जानिए पूरी कहानी

नेताओं ने नैतिक जिम्मेदारी के तहत दिया इस्तीफा

वहीं कैबिनेट के कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। गृहमंत्री रमेश लेखक और स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल जैसे नेताओ ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे चुके थे। इस तरह ओली पूरी तरह राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ गए थे और उनके पास पद छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

केपी शर्मा ओली का इस्तीफा राष्ट्रपति की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं।

नेपाल के हालातों पर भारत करीब से रख रहा नजर, MEA ने भारतीय नागरिकों की दी यह सलाह