नेपाल में एक विमान ने टेकऑफ लेते ही आग पकड़ ली है। ये विमान फ्लाइ दुबई का बताया जा रहा है जिसने काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरते ही कुछ तकनीकी खराबी आई और विमान ने आग पकड़ ली। असल में विमान को दुबई के लिए रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ लेते ही विमान के इंजन ने आग पकड़ ली और पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए इसे वापस काठमांडु एयरपोर्ट पर ही लैंड करवाया। अब किस वजह से ये आग लगी, अभी तक स्पष्ट नहीं।

दुबई जा रहे विमान ने पकड़ी आग

बताया जा रहा है कि इस आग की वजह से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। अभी के लिए विमान ने फिर दुबई के लिए उड़ान भर दी है। नेपाल के पर्यटन मंत्री का कहना है कि काठमांडू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान कथित तौर पर आग लगने वाले दुबई विमान को अब दुबई भेजा गया है। दुबई जाने वाली इस फ्लाइट में 20 नेपाली नागरिक और 49 विदेशी नागरिक सवार थे। सूत्रों का कहना है कि फ्लाई दुबई के इस विमान के एक इंजन में रात 9 बजे के आसपास आग लग गई थी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हलचल मच गई और मौके पर फायर विभाग की कई गाड़ियां लगाई गईं।

पोखरा हादसे में गई थी 72 लोगों की जान

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब नेपाल में ऐसी कोई घटना हुई हो। कुछ महीने पहले तो नेपाल में एक भयंकर क्रैश हो गया था जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई थी।असल में इस साल जनवरी में पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते समय यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का एक विमान खाई में गिर गया था। इस विमान में 72 लोग शामिल थे, जिनमें से 5 यात्री भारतीय नागरिक थे। इसके अलावा, दुर्घटनाग्रस्त विमान में 53 नेपाली यात्री, 15 विदेशी नागरिक और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी और कई दिनों तक शवों की तलाशी चलती रही।