Nepal Bus Accident: नेपाल से एक बड़े बस हादसे की खबर आई है, जहां लैंडस्लाइड (भूस्खलन) के चलते दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं। बसों में सवार सभी 63 यात्री फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें ढूंढकर सुरक्षित लाने के लिए सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है। जानकारी के मुताबिक इन बसों में भारतीय यात्री भी सवार थे, जिनमें से 7 की मौत की पुष्टि हुई है।प्रशासन का कहना है कि बारिश के कारण बसों को खोजने में समस्या आ रही है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ये घटना नेपाल के चितवन जिले के पास की है। इसको लेकर जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि यह हादसा आज तड़के सुबह करीब 3:30 बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि मदन-आश्रित हाईवे पर भू-स्खलन के चलते 63 यात्रियों को लेकर जा रही दो बसें नदी में बह गईं। अधिकारी फिलहाल घटनास्थल पर हैं और सभी यात्रियों को तलाश जारी है लेकिन बारिश के चलते प्रशासन की मुसीबतें ज्यादा बढ़ गई हैं।

पीएम प्रचंड ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इस हादसे को लेकर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।

बस से कूद गए थे तीन यात्री

जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव के अनुसार, राजधानी काठमांडू जा रही एंजेल बस और गणपति डीलक्स सुबह करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गईं है। पुलिस ने बताया कि काठमांडू जा रही बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे। गणपति डीलक्स पर सवार तीन यात्री वाहन से कूदने में सफल रहे थे।

गौरतलब है कि नेपाल में एक और घटना उसी सड़क खंड के 17 किलोमीटर में एक अन्य यात्री बस पर पत्थर गिरने से हुई। इस घटना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित घायल हो गया था और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई है।