तिब्बत से आने वाली नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण मध्य नेपाल में बाढ़ आ गई है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा मकान बह गए हैं और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा है। बुधवार (6 जुलाई) को आई इस बाढ़ से प्रमुख सड़कों और भोतेकोशी पनबिजली परियोजना सहित अन्य पनबिजली परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा है।
चीन के तिब्बत से निकलने वाली भोतेकोशी नदी में मंगलवार (5 जुलाई) की रात अचानक जलस्तर चार मीटर बढ़ गया। अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण 200 से ज्यादा मकानों को बाढ़ का खतरा था और नेपाल-तिब्बत सीमा के पास तातोपानी इलाके में 25 मकान बाढ़ में बह गए।
स्थानीय प्रशासन ने भोतेकोशी नदी के लिए चेतावनी जारी की है और निचले हिस्से में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है। अधिकारियों का मानना है कि तिब्बत की सीमा में पहाड़ी इलाके में बादल फटने की घटना के कारण संभवत: भोतेकोशी नदी में जलस्तर अचानक बढ़ा है।