Nepal Hanuman Jayanti Violence: हनुमान जयंती के मौके पर भारत के कुछ राज्यों में तो बवाल की स्थिति देखने को मिली ही थी, लेकिन पड़ोसी देश नेपाल में भी हिंसा का दौर देखने को मिला। असल में हनुमान जयंती के दिन परसा जिले की बीरगंज नगर पालिका में एक शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प देखने को मिली थी। हालात एक समय इतने ज्यादा बिगड़ गए कि स्थानीय प्रशासन को वहां पर कर्फ्यू तक लगाना पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस हिंसा के बाद 40 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया।
नेपाल में हनुमान जयंती पर बवाल
बताया जा रहा है कि जिस वक्त शोभा यात्रा निकाली जा रही थी, कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। उस पथराव के बाद ही जबरदस्त हिंसा देखने को मिली, जब पुलिस ने उस हिंसा को रोकने की कोशिश की तो उसमें कई अधिकारी भी घायल हो गए। हालात को बिगड़ता देख वार्ड संख्या 14, 15, 16 और 25 में शनिवार शाम 6:30 बजे से ही कर्फ्यू लगा दिया गया। अभी के लिए हालात सामान्य हैं और कर्फ्यू भी हटा दिया गया है।
गुना में हनुमान जयंती पर हिंसा
वैसे मध्य प्रदेश के गुना जिले में भी शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान जबरदस्त झड़प हो गई थी। यह झड़प तब हुई जब जुलूस कर्नलगंज इलाके में मस्जिद के पास से गुजर रहा था। पुलिस के अनुसार, दो समुदायों के सदस्यों के बीच नारेबाजी के बाद पथराव हुआ।
एमपी में भी हुई है हिंसा
घटना के एक वीडियो में पुलिस अफसर लाठी लेकर भीड़ को तितर-बितर करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि एक दूसरे वीडियो में दो गुटों के बीच हाथापाई होती दिखाई दे रही है और कुछ लोग पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं।
झड़प के दौरान जुलूस में शामिल बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा का 11 वर्षीय बेटा अकुल कुशवाहा घायल हो गया। घटना के बाद ओमप्रकाश कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई है।