Nepal Election News: नेपाल के निर्वाचन आयोग ने मार्च में होने वाले संसदीय चुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक नामांकन दाखिल करना होगा। उम्मीदवारों की सूची उसी दिन शाम पांच बजे के बाद प्रकाशित की जाएगी।
चुनाव आयोग ने किसी भी उम्मीदवार के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने का समय 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित है। अगले दिन उम्मीदवारों की सत्यापित सूची प्रकाशित की जाएगी। जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वे 23 जनवरी को अपराह्न एक बजे तक ऐसा कर सकते हैं।
Bihar New Government Formation LIVE Updates
पांच मार्च को होंगे चुनाव
इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन अपराह्न तीन बजे प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव पांच मार्च को होंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा। नेपाली संविधान के अनुसार, प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से होता है।
यह भी पढ़ें: Gen Z के प्रदर्शन के बाद नेपाल पर पड़ी कुदरत की मार, भूस्खलन और बाढ़ में 51 लोगों की मौत
जेन जी आंदोलन के बाद हुआ था तख्तापलट
नौ सितंबर को के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद चुनाव आवश्यक हो गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर ‘जेन जेड’ द्वारा किए गए प्रदर्शन हिंसक हो गए थे, जिसमें दो दिनों में 76 लोगों की मौत हो गई थी।
सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। ‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है।
यह भी पढ़ें: नेपाल में Gen Z के विरोध प्रदर्शन के दौरान जेलों से फरार हुए थे 14 हजार कैदी, आधे से ज्यादा वापस लौटे
