Nawaz Sharif News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब पंजाब प्रांत में नई नौकरी मिल गई है, यह नौकरी भी उन्हें उनकी बेटी मरियम नवाज की मेहरबानी से मिलने जा रही है। असल में नवाज को अब लाहौर अथॉरिटी फॉर हेरिटेज रिवाइवल (LAHR) का संरक्षक-इन-चीफ बना दिया गया है। इसका मतलब यह है कि पूर्व पीएम को लाहौर की पुरानी इमारतों का जीर्णोद्धार करना होगा।

नवाज शरीफ क्या काम करेंगे?

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने इस समय 100 से ज्यादा इमारतों को ऐतिहासिक विरासत स्थल घोषित कर रखा है, ऐसे में अब उनके जीर्णोद्धार की बारी है, उनका रख-रखाव सही तरीके से हो सके, इसका ध्यान रखाना है। अब यही काम नवाज शरीफ करने वाले हैं। इस बारे में नवाज शरीफ ने कहा है कि पुराना लाहौर काफी सुंदर था, इसका मूल रूप जिंदा रखना जरूरी है। हमारी खोई विरासत संरक्षित रहे, यह एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।

नवाज शरीफ को ट्रोल क्यों किया जा रहा?

वैसे एक तरफ नवाज शरीफ को नया काम मिला है तो वहीं दूसरी तरफ इमारन खान की पार्टी ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। पार्टी नेता शौकत बसरा ने कहा है कि नवाज शरीफ के सेवानिवृत्त जीवन के लिए तो यह काम बेहतर रहने वाला है। अब शरीफ लाहौर के चारदीवारी वाले शहर की पुरानी इमारतों की निगरानी करते दिखेंगे। अब इस तरह से तंज कसने का सबसे बड़ा कारण यह है कि नवाज शरीफ लंबे समय से खाली बैठे हैं। 2017 तक वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, लेकिन उसके बाद से उनका सियासी वनवास खत्म नहीं हुआ है।

नवाज शरीफ ने लंदन से वापस लौटेने के बाद उम्मीद की थी कि वे फिर पाकिस्तान के पीएम बनेंगे, लेकिन वो सपना भी पूरा नहीं हो सका क्योंकि सेना को अभी भी शहबाज शरीफ पर ही ज्यादा भरोसा रहा। ऐसे में अब एक नए काम के जरिए नवाज फिर सुर्खियों में आ गए हैं। नवाज से जुड़ी और खबरों के लिए यहां जाएं