सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला की तबीयत का हाल-चाल जानने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज रियाद के लिए रवाना हो गए। अब्दुल्ला इन दिनों बीमार चल रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि,”शरीफ, पाकिस्तान की आवाम और सरकार की ओर से शाह के जल्दी स्वस्थ होने और लंबे जीवन की कामना संबंधी शुभकामनाएं देंगे।
अब्दुल्ला (90) ने 2005 में गददी संभाली थी और पिछले कुछ सालों में वह बार बार बीमारी से ग्रस्त होते रहे हैं।
बयान में कहा गया है, वहां वे दोनों देशों के बीच के दोस्ताना संबंधों पर विचार विमर्श करेंगे जिनमें आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा सहयोग जैसे मुददे भी शामिल हैं।
यह इन दोनों देशों के बीच एक साल के भीतर तीसरी उच्च स्तरीय मुलाकात है जो कि दोनों देशों के बीच की गर्मजोशी को दर्शाती है।