नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मंगल के जेजेरो क्रेटर पर पर्सीवरेंस मार्स रोवर द्वारा रेकॉर्ड की गई आवाज़ को रिलीज किया है। नासा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि यान में लगे कैमरे में मंगल ग्रह पर चलने वाली हवाओं की आवाज सुनाई दे रही है, जबकि माइक्रोफोन ने लेजर स्ट्राइक्स की आवाज को रिकॉर्ड किया है।
नासा के साउंडक्लाउड पेज पर पोस्ट की गई ऑडियो क्लिप को सुपरसेंसर रोवर पर लगे सुपरकैम के माइक्रोफोन द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। मंगल ग्रह पर लेजर शॉट्स की ध्वनिक रिकॉर्डिंग स्नैप की तरह है, इसमें से प्यू-प्यू आवाज़ आ रही है जैसे फिल्मों में सुनाई देती है। यह आवाज़ लेजरों के चट्टान से टकराने के चलते आ रही हैं। इसके जरिये नासा की टीम यह पता लगा सकती है कि रोवर के आसपास की चट्टानों की बनावट कैसी है।
नासा का कहना है कि रोवर द्वारा भेजी गईं रिकॉर्डिंग से उसे मंगल के बारे में कुछ नई जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, पर्सीवरेंस मार्स रोवर लगातार काम कर रहा है और आगे भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती रहेंगी।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा साझा की गई अन्य दो रिकॉर्डिंग में मंगल पर हवा चलने जैसी आवाज़ आ रही हैं। मंगल में वायुमंडलीय दबाव के कारण इन हवाओं की आवाज पृथ्वी से बहुत अलग है। ऐसा लग रहा है जैसे समुद्र के अंदर जाकर किसी ने इन आवाज़ों को रिकॉर्ड किया है।
पर्सीवरेंस में 23 कैमरे और 2 माइक्रोफोन लगे हैं। इसके मास्ट में लगा मास्टकैम-Z ऐसे टार्गेट्स पर जूम करेगा जहां वैज्ञानिक दृष्टि से रोचक खोज की संभावना हो। गौरतलब है कि पर्सीवरेंस मार्स रोवर ने लाल ग्रह पर पहली बार परीक्षण के तौर अपना अभियान 6 मार्च को शुरू किया था। इसमें लगभग 6.5 मीटर की दूरी तय की गई थी और अपने मूवमेंट की तस्वीरें भी धरती पर भेजी थी।