अगर आप पृथ्वी पर रहते रहते ऊब गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। साठ के दशक से ही मंगल पर जीवन तलाशने में जुटी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चार पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन के जरिए चुने गए चार लोगों को मंगल ग्रह पर रहने के लिए तैयार किया जाएगा और उन्हें वहां होने वाली चुनौतियों को लेकर तैयार करने के लिए मंगल ग्रह की तरह ही बने एक जगह पर रखा जाएगा।
नासा ने इसके लिए शुक्रवार से ही आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। अंतिम तौर पर चुने गए चार व्यक्तियों को अमेरिका के ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में बने मार्स ड्यून अल्फा नाम के एक घर में एक साल तक के लिए रखा जाएगा। मार्स ड्यून अल्फा को थ्री डी प्रिंटर की मदद से तैयार किया गया है जो करीब 1,700 वर्ग फुट का है और इसमें लाल ग्रह की तरह का ही वातावरण बनाया गया है।
इस संबंध में नासा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भविष्य में मंगल ग्रह पर जीवन जीने के दौरान होने वाली चुनौतियों को लेकर यह आवेदन मंगाया गया है। इस मिशन के द्वारा नासा यह पता करना चाहता है कि भविष्य में मंगल ग्रह पर लंबे अवधि तक जीवन जीने के दौरान किन किन तरह की समस्या आ सकती है और इस मार्स ड्यून अल्फा में रहते हुए व्यक्ति कैसे अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।
ह्यूस्टन स्थित नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के प्रमुख वैज्ञानिक ग्रेस डगलस ने कहा है कि मंगल ग्रह की सतह पर रहने के लिए जटिल जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह का परीक्षण जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर इस तरह का परीक्षण करने से हमें अंतरिक्ष यात्रियों के शारीरिक और मानसिक चुनौतियों को समझने तथा उनका समाधान ढूंढने में मदद मिलेगी ।
नासा के द्वारा मंगाए गए चार पदों के लिए सिर्फ अमेरिका के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही चार पदों पर चयन के लिए 30-35 साल की उम्र,अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य और धूम्रपान न करना जैसी अहर्ता शामिल है। आवेदन करने वाले व्यक्तियों का अंग्रेजी में दक्ष होना भी जरूरी है।
इसके अलावा इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी रखी गई है। इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और गणित में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है. इसके अलावा जिन लोगों ने इन विषयों में डॉक्टरेट डिग्री में दो साल पूरा कर लिया है या मेडिकल डिग्री पूरा किया है, वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही चार साल का अनुभव रखने वाले मिलिट्री ऑफिसर भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

