शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर बहुप्रतीक्षित मुलाकात से पहले आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गर्मजोशी से मिले ।
ख़बर है कि इस मुलाकात के दौरान पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है। मोदी को सार्क सम्मेलन में आने के लिए न्यौता दिया गया है।
दोनों नेताओं ने शिष्टमंडल स्तरीय बैठक पर जाने से पहले फोटोग्राफरों के समक्ष हाथ मिलाते हुए फोटो खिंचवायी।
भारतीय शिष्टमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश सचिव एस जयशंकर शामिल हैं जबकि पाकिस्तानी शिष्टमंडल में शरीफ के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार सरताज अजीज शामिल हैं।
बैठक का माहौल तैयार करते हुए मोदी और शरीफ ने कल रात उस समय एक दूसरे का अभिवादन किया और संक्षिप्त बातचीत की जब वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पांच देशों के ब्रिक्स समूह और 10 देशों के एससीओ समूह के नेताओं के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में एक दूसरे से मिले थे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आए हैं । दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति और भविष्य की दिशा के बारे में चर्चा होने की उम्मीद है।
मोदी और शरीफ इससे पहले दक्षेस शिखर सम्मेलन के दौरान पिछले वर्ष नवंबर में काठमांडो में मिले थे लेकिन तब दोनों देशों के बीच कटुता के माहौल के कारण द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।
