प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोरंटो के रिकोह स्टेडियम में कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा भारत में सरकार बदलने के 10 महीने बाद विश्वास का एक नया माहौल बना है।
मोदी ने अपने भाषण के दौरान जन-धन योजना का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा मौजूदा सभी समस्याओं का समाधान विकास में निहित है। मोदी ने युवा शक्ति को केंद्र में रखकर कहा कि सबसे बड़ी निधी उसके युवा हैं और उन्हें रोजगार सृजितकर्ता के रूप में देखा जाना चाहिए।
मोदी ने कनाडा के वासी और उनके प्रधानमंत्री सटीफन हार्पर के प्यार और उत्साह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबध उपयोगी और लंबे समय तक रहेंगे।
For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter
(इनपुट भाषा से)