भारत के सफल मंगल अभियान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के छोटे द्वीपीय देश फिजी की भूमिका की सराहना की और इस देश को क्षेत्रीय स्तर पर अंतरिक्ष गठजोड़ का केन्द्र बनाने की पेशकश की। प्रधानमंत्री अपनी तीन देशों की यात्रा के तहत फिजी आए हुए थे ।
फिजी की एक दिवसीय यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस संबंध में भारत की ओर से आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने फिजी के अपने समकक्ष के साथ बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया। इसके अलावा मोदी ने फिजी की संसद और फिजी के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में भी संबोधन दिया।
मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस वर्ष भारत के मंगल अभियान पर निगरानी रखने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों की मेजबानी करने के लिए मैं भारत की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। हम मिलकर इतिहास रच सकते हैं।
फिजी की संसद को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ हम फिजी को क्षेत्रीय स्तर पर अंतरिक्ष गठजोड़ का केन्द्र बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं जैसा कि भारत ने आसियान के साथ किया है।’’