भारत ने पाकिस्तान की ओर से कश्मीर पर ‘अवांछित और अस्वीकार्य’ टिप्पणियां करने के लिए गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन के मंच का ‘खुला दुरुपयोग’ करने का मुद्दा वेनेजुएला के नेतृत्व के समक्ष उठाया है। उसने यह भी कहा कि इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद का राष्ट्र की नीति के औजार के तौर पर ‘खतरनाक इस्तेमाल’ किए जाने की मार दक्षिण एशिया झेल रहा है। विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने वेनेजुएला के विदेश मंत्री को सख्त लहजे वाला पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद का राष्ट्र की नीति के औजार के तौर पर ‘खतरनाक इस्तेमाल’ किए जाने की मार दक्षिण एशिया झेल रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घोषित हुए व्यक्तियों और समूहों को पनाह दे रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में कहा था, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का समाधान हुए बिना दक्षिण एशिया में शांति हासिल नहीं की जा सकती।’ उधर, गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन के प्रमुख और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने उरी में आतंकी हमले की निंदा की और भारत की जनता के प्रति एकजुटता प्रकट की।
[jwplayer 6xOlk5wK]