म्यांमार संसदीय चुनाव में आंग सान सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 96 सीटों पर जीत हासिल की है।

म्यांमार चुनाव आयोग ने 106 सदस्यों को सोमवार को संसद के लिए चुने जाने की घोषणा की है जिनमें 54 निचले सदन के हैं। इनमें से 49 सदस्य एनएलडी के हैं।

वहीं सत्तारुढ़ पार्टी यूनियन सॉलिडरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) के तीन, वा डेमोक्रेटिक पार्टी और काचिन स्टेट डेमोक्रेसी पार्टी के एक-एक सदस्य संसद के लिए चुने गए हैं।

पहले दिन के चुनाव परिणाम के अनुसार एनएलडी ने 96 सीटों पर विजय हासिल कर ली है। संसद के लिए रविवार को चुने गए सभी 106 सदस्यों ने यांगोन, मांडले, बागो और अयेयावाड़ी क्षेत्र से जीत हासिल की है।

म्यांमार में रविवार को संपन्न तीन स्तरीय चुनाव के दौरान 91 राजनीतिक दलों के 6038 और 310 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे।

चुनाव को म्यांमार में लोकतंत्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं। चुनाव परिणाम चाहें जो हो सत्ता में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

अगर सू की की पार्टी को बहुमत मिल भी जाता है तब भी वह राष्ट्रपति नहीं बन सकेंगी, क्योंकि संविधानिक तौर पर उनके राष्ट्रपति बनने पर रोक लगी हुई है।

म्यांमा चुनाव: विपक्ष ने चुनावी पैनल पर लगाया ‘बेईमानी’ करने का आरोप