भारत के पड़ोसी म्यांमार में पैराग्लाइडर से बड़ा बम अटैक हुआ है। बीबीसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार की निर्वासित राष्ट्रीय एकता सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार शाम को चाउंग यू टाउनशिप में म्यांमार के बौद्ध त्योहार का जश्न मनाया जा रहा था। जश्न के दौरान एकत्र हुए लोगों पर एक मोटर चालित पैराग्लाइडर द्वारा दो बम गिराए गए। बम गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 47 अन्य लोग घायल हो गए।
बीबीसी ने जुंटा विरोधी पीपुल्स डिफेंस फोर्स के एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना उस समय हुई जब सोमवार को करीब 100 लोग थाडिंगयुत उत्सव मनाने के लिए चाउंग यू टाउनशिप में एकत्र हुए थे। थाडिंगयुत एक राष्ट्रीय अवकाश है और इसकी जड़ें बौद्ध धर्म से जुड़ी हैं। तभी एक पैराग्लाइडर ने भीड़ पर दो बम गिरा दिए।
गृहयुद्ध में मारे जा चुके हैं 5,000 से अधिक नागरिक
बौद्ध उत्सव के इस आयोजन के दौरान मोमबत्ती जलाकर सैनिक शासकों की नीतियों के विरोध में एक स्थान के रूप में भी चिह्नित किया गया। दरअसल 2021 में म्यांमार अपनी सेना द्वारा सरकार के खिलाफ तख्तापलट शुरू करने के बाद से गृहयुद्ध की स्थिति में है। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार इस गृहयुद्ध में 5,000 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं।
पीपुल्स डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें थाडिंगयुत उत्सव में उपस्थित लोगों पर हुए हवाई हमले की सूचना मिली थी और उनकी टीम मौके पर पहुंची तथा जुंटा नीतियों के खिलाफ वहां हो रहे विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने का प्रयास किया, लेकिन पैरामोटर्स उनकी अपेक्षा से पहले ही उत्सव स्थल पर पहुंच गए। अधिकारी ने कहा, “वे पहुंचे और सिर्फ सात मिनट के अंदर बम गिरा दिया। जब पहला बम गिरा तो मैं जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन वह मेरे घुटने के निचले हिस्से में लगा। मेरे बगल में लोग मर चुके थे।”
तेजी से बढ़ रहा पैरामोटर का इस्तेमाल
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मंगलवार को एक बयान में सैन्य शासन द्वारा समुदायों पर हमले के लिए मोटर चालित पैराग्लाइडरों के इस्तेमाल की आलोचना की और कहा कि यह इलाका एक “परेशान करने वाली प्रवृत्ति” का हिस्सा है। इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि विमानों और हेलीकॉप्टरों की कमी के कारण सैन्य शासन पैरामोटर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा रहा है।