अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में हैं। मामला इस बार भी मुस्लिमों से जुड़ा है। खबर है कि उनकी रैली से एक मुस्लिम महिला को बाहर निकाल दिया गया। महिला हिजाब पहनकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रही थी। जिसके बाद ट्रंप के गार्डों ने रैली से बाहर निकाल दिया। यह घटना बीते शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान हुई। महिला का नाम रोज हामिद बताया जा रहा है। उनकी उम्र 56 साल है और वह फ्लाइट अटेंडेंट हैं।
Read Also: डोनाल्ड ट्रंप बोले- मुस्लिमों के अमेरिका आने पर लगाओ बैन
दूसरी ओर ट्रंप के कैंपेन स्टाफ ने सफाई दी है कि स्पीच के दौरान अवराध पैदा न हो, इसलिए महिला को हटा दिया गया। आपको बता दें कि रोज हामिद को गार्ड बाहर ले गए। इसके बाद भी ट्रंप के समर्थक ‘गेट आउट’ के नारे लगाते रहे। वहीं, रोज हामिद नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि एक शख्स ने तो उनसे यहां तक की दिया कि तुम्हारे पास बम है।
इस घटना के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का भाषण जारी रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के प्रति नफरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वो हमसे नफरत करते हैं, हम उनसे नहीं। वहीं, काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) ने ट्रंप से माफी की मांग की है।
Read Also: डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक तैयार कर रहा था बम, मुस्लिमों को उड़ाना चाहता था