दक्षिण – पूर्वी स्पेन के मर्सिया इलाके में स्थित जुमिला शहर में लोकल काउंंसिल ने ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा जैसे मुस्लिम त्योहारों को सिविक सेंटर्स और स्पोर्ट्स हॉल जैसी पब्लिक फैसिलिटीज में मनाए जाने पर बैन लगाने का प्रस्ताव पारित किया है।
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रस्ताव कंजर्वेटिव पीपुल्स पार्टी द्वारा पेश किया गया था और इसे दक्षिणपंथी वॉक्स पार्टी के मतदान में भाग न लेने की वजह से मंजूरी मिल गई, जबकि वामपंथी दलों ने इसका विरोध किया।
रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में कहा गया है कि काउंसिल की स्पोर्ट्स और पब्लिक फैसिलिटीज का इस्तेमाल “हमारी पहचान से अलग धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता, जब तक कि स्थानीय प्राधिकारी द्वारा इसका आयोजन न किया जाए।”
आपको बता दें कि जुमिला शहर की आबादी लगभग 27 हजार है औ यहां करीब 7.5% मुस्लिम रहते हैं, जिनमें से काफी लोग नॉर्थ अफ्रीकन देशों से हैं।
Vox बोला- स्पेन ईसाइयों की भूमि
ईसाइयों से जुड़े प्रकाशन Vox ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। वॉक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वॉक्स की वजह से स्पेन के सार्वजनिक स्थलों पर इस्लामी त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने का पहला प्रस्ताव पारित हो गया है। स्पेन हमेशा से ईसाइयों की भूमि रहा है और रहेगा।”
मुस्लिम संगठनों ने क्या कहा?
स्पेनिश फेडरेशन ऑफ इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मुनीर बेंजेलून अंडालूसी अजहरी ने इस बैन को ‘इस्लामोफोबिक और भेदभावपूर्ण’ बताया। उन्होंने कहा कि वे दूसरे धर्मों को टारगेट नहीं कर रहे हैं, वे हमारे धर्म के पीछे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, “30 सालों में पहले बार मुझे डर लग रहा है।”
क्या संवैधानिक है यह कदम?
द इंंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि लीगल एक्सपर्ट्स और विपक्ष के नेताओं ने इस कदम को संभावित रूप से असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि स्पेन का आर्टिकल 16 धर्म, विचारधारा और पूजा करने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। इसमें कहा गया है कि पब्लिक ऑर्डर बनाए रखने के लिए जरूरी होने पर ही कोई प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
क्या है जुमिला का इतिहास?
जुमिला रोमन साम्राज्य का हिस्सा रहा है। 8वीं शताब्दी मेंं इस पर अरब का कंंट्रोल स्थापित हो गया और फिर 13वींं शताब्दी तक, यह उन्हीं के नियंत्रण में रहा। 13वीं शताब्दी में कैस्टिले के अल्फोंसो X के नेतृत्व में ईसाई सेना ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था।