बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में है। वह इस्तीफा देकर भारत आ गईं। इसके बाद से बांग्लादेश की कमान नई अंतरिम सरकार के पास है। मोहम्मद यूनुस को नई सरकार का प्रमुख बनाया गया। अब उन्होंने शेख हसीना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में रहकर शेख हसीना राजनीतिक बयानबाजी कर रही हैं। यह दोनों मुल्कों के बीच के संबंधों के सौहार्द से लिए सही नहीं है। शेख हसीना को अपने मुंह पर ताला लगाकर बैठना चाहिए।

भारत से करेंगे प्रत्यर्पण की मांग

पीटीआई की खबर के अनुसार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेंगे। युनूस ने कहा कि अगर भारत चाहता है कि वह शेख हसीना को बांग्लादेश में प्रत्यर्पण तक अपने पास रखे तो भारत को शेख हसीना को चुप रहने को कहना होगा। यूनुस ने कहा कि शेख हसीना को राजनीतिक बयानबाजी से बचना चाहिए। यूनुस ने एक इंटरव्यू में कहा कि बांग्लादेश भी चाहता है कि वह भारत से साथ अपने संबंध और मजबूत करे। भारत को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सोचता है कि शेख हसीना के बिना बांग्लादेश की स्थिति अफगानिस्तान जैसी हो जाएगी।

जल्द चाहते हैं भारत का प्रत्यर्पण

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह भारत में शेख हसीना के रुख को लेकर सहज नहीं हैं। बांग्लादेश जल्द से जल्द शेख हसीना का प्रत्यर्पण चाहता है। यूनुस ने कहा कि अगर शेख हसीना बयानबाजी ना करती तो उन्हें भूला जा सकता था। उनकी बयानबाजी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बता दें कि बांग्लादेश में 5 अगस्त को जमकर बवाल हुआ था। आंदोलन के दौरान कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई थी।

कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

बांग्लादेश सरकार ने चेतावनी भी दी है कि वह देश में अस्थिरता पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। . ‘डेली स्टार’ अखबार में इसको लेकर खबर प्रकाशित की गई है। इस खबर के अनुसार गृह मंत्रालय ने एक परिपत्र जारी कर चेतावनी दी है और अति उत्साही एवं स्वार्थी लोगों द्वारा जबरन इस्तीफे, तोड़फोड़, आगजनी, अवैध तलाशी, लूटपाट और जबरन वसूली से पैदा हो रही अस्थिरता पर चिंता व्यक्त की है।