Taslima Nasreen On Muhammad Yunus: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद अभी भी विरोध-प्रदर्शन जारी है। इस बार लोग राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के बयान के बाद सड़कों पर हैं। वह सब उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेशी पत्रकार तस्लीमा नसरीन ने दावा किया है कि अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस देश की सेना में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारियों को हटाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इन अधिकारियों में बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज-जमान का नाम भी शामिल है।
तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘एक विश्वसनीय सूत्र का कहना है कि श्री यूनुस मुख्य सेना अधिकारी सहित 64 वरिष्ठ सेना अधिकारियों तथा 3872 सैन्यकर्मियों को उनके पदों से बर्खास्त करना चाहते हैं।’
उन्होंने यह भी लिखा, ‘बांग्लादेश में हर कोई झूठ बोल रहा है। सेना प्रमुख ने कहा कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। यूनुस ने कहा कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन किसी ने भी त्यागपत्र नहीं देखा है। त्यागपत्र भगवान की तरह है, हर कोई कहता है कि यह वहां है, लेकिन कोई भी यह नहीं दिखा सकता या साबित नहीं कर सकता कि यह वहां है। तस्लीमा नसरीन ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि अवामी लीग की स्टूडेंट यूनियन पर बैन लगानाा मोहम्मद यूनुस के पागलपन को दिखाता है। तस्लीमा ने कहा कि यूनुस पागल हो रहे हैं। उन्होंने जमात-ए-इस्लामी और उसकी स्टूडेंट यूनियन पर से बैन हटा दिया है।
छात्रों के दबाव में बांग्लादेशी सुप्रीम कोर्ट? हाई कोर्ट के ही 12 जजों को कर दिया बैन
बांग्लादेश में ताजा विरोध-प्रदर्शन का कारण?
अब बांग्लादेश में ताजा विरोध प्रदर्शन की बात की जाए तो राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने आरोप लगाया कि हसीना को सत्ता से बाहर करने के लिए देश की सेना ने साजिश रची है। साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्होंने केवल यह सुना है कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनके पास उनके इस्तीफे का कोई सबूत नहीं है।
राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की टिप्पणी से ढाका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग की। इतना ही नहीं सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन बंगभवन की ओर मार्च किया और नारे लगाए। हालांकि, सेना ने धावा बोलने और कब्जा करने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।