ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में मोटी लड़कियों के लिए ब्यूटी कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। वेस्टर्न मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे सुंदर मोटी लड़की टाइटल वाले इस कॉम्पीटिशन का मुख्य उद्देश्य सुंदरता के पतलेपन से जुड़े हुए विचार को बदलकर महिलाओं के सामान्य या बढ़े हुए वजन के प्रति लोगों के नजरिए में अंतर लाना था। सिर्फ पतली लड़कियां ही सुंदर होती हैं लोगों के इस विचार को बदलने के लिए यह कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया था।

इस कॉम्पीटिशन की चर्चा इन दिनों पूरे ब्राजील में बनी हुई थी। शो में शामिल हुई लड़कियों ने अपने बड़े हुए वजन के बावजूद अपना प्लस साइज फिगर दिखाने में कोई कमी नहीं बरती। इस कॉम्पीटिशन में भाग लेने के लिए कम से कम 78.6 किलो वजन होना आवश्यक रखा गया था। इस वजन के साथ स्विमिंग कॉस्टयूम पहन कर ऑडियंस के सामने आना था साथ ही अपनी खूबसूरती दिखाने के लिए गाने पर डांस करने की प्रतियोगिता भी रखी गई थी। 12 लोगों के पैनल ने बतौर जज लड़कियों को उनकी पर्सनालिटी, शेप, ब्यूटी, समझ के आधार पर मार्क्स दिए। पिछले कई सालों से ब्राजील में फिट और बीच फिगर का चलन बढ़ा है लेकिन इस कॉम्पीटिशन के लिए आए आवेदनों की संख्या देख कर पता चलता है कि देश में ओवरवेट महिलाओं की कमी नहीं हैं।

इस शो की आयोजक और प्लस साइज मॉडल 34 वर्षीय क्लाडिया फेरेरिया कई सालों से मुद्दे पर संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कहा, ” मोटा होने से अपाके स्वाभीमान में कमी आती है। लोग यह सोचने लगते हैं कि वो आपके वजन को लेकर कुछ पर बोल सकते हैं। उन्हें आपकों नीचा दिखाने का पूरा अधिकार है।” उन्होंने यह भी बताया कि करीब तीन महीने चले इस प्रोग्राम में अखिरी चरण ब्यूटी कॉम्पीटिशन था। इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों के साइकोलॉजिस्ट से भी मिलवाया गया। कैसा खान-पान होना चाहिए। लोगों से कैसे मिलना चाहिए और अपने शरीर की कैसे देखभाल करनी है इस बारे में भी बताया गया।

######