Bangladesh News: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से भारत के पड़ोसी देश की हालात अस्थिर है। हाल ही में खबरें आईं कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन ढाका में भारत की उच्चायुक्त रह चुकी वीणा सीकरी ने इन बातों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि यह सब ड्रामा है।
वीणा सीकरी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे का सवाल पूरी तरह से एक नाटक था। उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं था और वास्तव में, उन्होंने खुद कभी नहीं कहा कि वे इस्तीफा देंगे… यह सिर्फ एक नाटक था जिसका मकसद आर्मी चीफ और सभी आर्मी ऑफसरों द्वारा उनसे कही गई बातों से ध्यान हटाना था।
उन्होंने यह भी बताया, “21 मई को आर्मी चीफ जनरल वकर-उज-जमान ने सभी आर्मी अफसरों को आमंत्रित किया था और सभी आर्मी अफसरों के साथ चर्चा हुई और फिर उन्होंने पांच पॉइंट्स पेश किए और उन पांच पॉइंट्स में एक बहुत स्पष्ट बिंदु था कि आर्मी इस बात पर जोर दे रही है कि इस साल के आखिर तक बांग्लादेश में इलेक्शन होने चाहिए।”
‘चुनाव चाहती है आर्मी’
पूर्व उच्चायुक्त वीणा सीकरी ने आगे बताया कि अब इसका जवाब मोहम्मद युनूस को देना है क्योंकि यह याद रखना चाहिए कि जब पिछले साल शेख हसीना बांग्लादेश के बाहर गई थीं, तब आर्मी जनरल ही थे, जो इस बात पर राजी हुए थे कि मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक अंतरिम सरकार है, यह केयर टेकर सरकार भी नहीं है। उनके पास रिफॉर्म करने की कोई अथॉरिटी नहीं है लेकिन वो हर तरीके के रिफॉर्म कर रहे हैं। उनके देश में अराजकता है, जो आर्मी चीफ को पसंद नहीं है। वो इसपर अपना रुख भी स्पष्ट कर चुके हैं। कोई भी मोहम्मद युनूस के फैसलों का समर्थन नहीं कर रहा है।
मोहम्मद यूनुस इस्तीफा नहीं देंगे, गिरते-गिरते कैसे बच गई बांग्लादेश की अंतरिम सरकार?