चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के आखिरी चरण में मोदी रविवार को तंजानिया से केन्‍या पहुंचे। वे नैरोबी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि हर देश का मुखिया अपने यहां रह रहे भारतीयों की तारीफ करता है तो मेरा सीना चौड़ा हो जाता है। उन्‍होंने कहा कि सिर्फ हिंदुस्‍तानियों में ही दुनिया को जोड़ने की ताकत है। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ”अफ्रीका के सभी देश भारत के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण हैं। भारत का प्रयास है कि अफ्रीका के सभी देशों के साथ उसका अटूट नाता हो। भारत और अफ्रीकी देश एक-दूसरे की आवश्‍यकताओं को पहचानें और कंधे से कंधा मिलाकर नई ऊंचाइयों को पाने के लिए कोई कसर ना छाेड़ें, यही हमारा मकसद होना चाहिए।” मोदी ने कहा, केन्‍या में हमारे पूर्वज मजदूर की तरह आए थे, मगर आज वे इस देश के हो गए हैं। यहां रह रहे भारतीयों ने खुद को अपनी जड़ों से जोड़े रखा है।

अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, ‘जाम्‍बो, केमछो?’ नरेंद्र मोदी ने केन्‍याई राष्‍ट्रपति का धन्‍यवाद करते हुए कहा, मैं पिछले चार दिन से अफ्रीका की यात्रा पर हूं। अब आपके बीच में हूं। मैं पहले भी यहां आप लोगोंं के बीच आया हूं।’ मोदी ने कहा कि ”हिंदुस्‍तान में जो भी स्‍टेडियम का नजारा देखते होंगे, वे सोचते होंगे कि ऐसा कार्यक्रम हिंदुस्‍तान में ही हो रहा है। उन्‍हें यकीन नहीं होगा कि हम अफ्रीका की धरती पर यह नजारा पेश कर रहे हैं।”

(Source: YouTube Screen Grab)

इससे पहले, केन्‍या के राष्‍ट्रपति उहुरु केन्‍याटा ने मोदी का स्‍वागत किया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि वे पीएम को धन्‍यवाद देते हैं क‍ि उन्‍होंने उनका न्‍योता स्‍वीकार किया। उन्‍होंने कहा कि ”केन्‍या विभिन्‍न धर्मों, संस्‍कृतियों वाला देश है। हम समझते हैं कि विश्‍व शांतिपूर्ण ढंग से रह सकता है। केन्‍या ऐसे किसी भी प्रस्‍ताव का समर्थन करेगा। मोदी जी का यहां आना इस बात का सबूत है कि यहां बैठे लोग भले ही मूल रूप से भारतीय हों, लेकिन वे दिल से केन्‍याई नागरिक हैं।”

(Source: YouTube Screen Grab)

मोदी के भाषण से पहले कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

(Source: YouTube Screen Grab)

इससे पहले, मोदी ने केन्‍या पहुंचने के बाद टि्वटर पर लिखा-हलो केन्‍या।

READ ALSO: एयरपोर्ट तक छोड़ने आए तंजानिया के राष्‍ट्रपति, पीएम मोदी ने किया ट्वीट- Jambo Kenya!