बिल गेट्स के साथ मिलकर 43 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले पॉल एलेन का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार ने जारी बयान में कहा कि एलेन का सोमवार दोपहर सिएटल में निधन हुआ, जहां पर माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय है। उनकी बहन जॉडी ने बयान में कहा, “मेरा भाई हर स्तर पर एक बेहतरीन शख्स था। अधिकतर लोग उन्हें टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी के रूप में जानते हैं लेकिन हमारे लिए वह बहुत ही प्यारा भाई था और एक बेहतरीन दोस्त। फॉर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, एलेन का जन्म 1953 में सिएटल में हुआ था और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.17 अरब थी और वह दुनिया के 44 सबसे अमीर शख्स थे।
आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले ही पॉल ने कहा था कि वह दोबारा नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा यानी एक तरह का कैंसर से पीड़ित हैं। पॉल इस बीमारी का पिछले 9 साल से इलाज करा रहे थे। बीच में उन्हें दवाइयों से आराम भी मिला लेकिन कुछ सालों बाद वह फिर से इस बीमारी से पीड़ित हो गए थे।
पॉल एक अमेरिकी उद्योगपति थे जिन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की और 2010 में 12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे। वे वुलकैन इंक. के संस्थापक और अध्यक्ष थे जो उनकी निजी संपत्ति प्रबंधन कंपनी है, साथ ही वे चार्टर कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष भी रह चुके थे। एलन के पास मल्टी-बिलियन डॉलर का निवेश पोर्टफोलियो भी था जिसमें डाइजियो, किया सॉफ्टवेयर, रियल एस्टेट होल्डिंग्स और 40 से अधिक अन्य प्रौद्योगिकी, मीडिया एवं कंटेंट संबंधी कंपनियों में हिस्सेदारियां शामिल हैं। एलन अपनी तीन पेशेवर खेल टीमें के बी मालिक थे।

