लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज के विज्ञापन में तिरछी आंखों वाली एक मॉडल को शामिल किए जाने पर चीनी नागरिकों ने जमकर अपनी आपत्ति जाहिर की। जिसके बाद मर्सिडीज बेंज के विज्ञापन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो (weibo) से हटा लिया गया।  

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार मर्सिडीज-बेंज का वीडियो विज्ञापन 25 दिसंबर को उनके आधिकारिक वीबो अकाउंट से रिलीज किया गया था। इसमें कंपनी ने ग्राहकों के बीच अपने उत्पाद का प्रचार करने के लिए पुरुष और महिला मॉडल का इस्तेमाल किया था। लेकिन इसमें महिला मॉडल की आंखें तिरछी थी। इस विज्ञापन के जारी होने के बाद चीनी नागरिकों ने इसको लेकर अपनी आपत्ति जाहिर करनी शुरू कर दी। चीनी नागरिकों के अनुसार विज्ञापन में महिला मॉडल का मेकअप एशियाई लोगों के बारे में पश्चिम के रूढ़िवादी विचार को दिखाता था।

चीनी अख़बार के अनुसार मर्सिडीज बेंज के विवादस्पद विज्ञापन को लेकर करीब लाखों लोगों ने आपत्ति जाहिर की। एक यूजर ने लिखा कि क्या इस मेकअप में कोई सुंदरता है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि कोई भी चीनी व्यक्ति यह नहीं सोचेगा कि यह सुंदरता आकर्षक है। इसके अलावा भी कई लोगों ने कार कंपनी के विज्ञापन में एशियाई लोगों को दिखाए जाने के तरीके को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की।

लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद इस विज्ञापन को कंपनी के आधिकारिक वीबो अकाउंट से हटा लिया गया। हालांकि अभी तक मर्सिडीज बेंज की तरफ से इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले चीनी स्नैक्स कंपनी थ्री स्क्वायरल्स का भी एक विज्ञापन पिछले दिनों विवादों में आ गया था। इसमें भी एक तिरछी आंखों वाले एक चीनी मॉडल को दिखाया गया था। इस विज्ञापन को लेकर भी लोगों ने आपत्ति जाहिर की थी।

कई लोगों की शिकायत के बाद उस विज्ञापन को भी हटा दिया गया। चीनी स्नैक्स कंपनी ने इसको लेकर अपने वीबो अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि यह विज्ञापन 2019 में शूट किया गया था और उनका इरादा किसी भी चीनी व्यक्ति को गलत तरीके से पेश करना नहीं था। हालांकि इससे पहले भी कई बार चीनी नागरिकों ने कई कंपनियों के विज्ञापन पर आपत्ति जाहिर की है। फ्रांसीसी फैशन कंपनी डिओर को भी अपने विज्ञापन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसमें एक चीनी फोटोग्राफर द्वारा खींची गई फोटो का इस्तेमाल किया गया था।