अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलिना ट्रंप विवादों में आ गई हैं। यह विवाद उनके बयान को लेकर है। मेलिना पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के बयान का पूरा एक पैराग्राफ हू-ब-हू कॉपी करके बोल दिया। जिस बयान का जिक्र हो रहा है कि मिशेल ने 2008 में दिया था।

Read Also:Video: White House में जकरबर्ग की मौजूदगी में रोबोट के साथ जब नाचने लगे ओबामा-मिशेल

स्पीच का इतना बड़ा हिस्सा कैसे कॉपी हो गया इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन यह हैरान कर देने वाला इसलिए भी है, क्योंकि स्टेज पर जाने से पहले मेलिना ने कहा था कि वह स्पीच उन्होंने खुद लिखी। हालांकि, मेलिना ने यह साफ किया था कि उन्होंने थोड़ी मदद ली है, लेकिन वह मदद कहां से ली वह नहीं बताया था।

देखिए दोनों की वह स्पीच, जिसपर हंगामा है।