US Measles Outbreak: अमेरिका में खसरे की बीमारी ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। इस बीमारी से दो मौत की पुष्टि हो चुकी है। यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर हेल्थ सिस्टम ने कहा कि बच्चे को कथित तौर पर कोई बीमारी नहीं थी और अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी मौत हो गई। यह बीमारी जनवरी में पश्चिम टेक्सास से फैलना शुरू हुई थी और अब तेजी से फैलती ही जा रही है।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि इस साल 21 राज्यों में 642 खसरे के मामलों की पुष्टि की है। यह 2023 के कुल मामलों से बहुत ज्यादा हैं। खसरा दुनिया भर में सबसे ज्यादा संक्रामक वायरस में से एक है, लेकिन इसे वैक्सीन से रोका जा सकता है। CDC की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 97 फीसदी मौजूदा मामले ऐसे लोगों में हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है या फिर जिन्हें वैक्सीन की स्थिति के बारे में पता नहीं है।

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर बच्चे के परिवार से मिले

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने खसरे से मरने वाले बच्चे के परिवार से मुलाकात की और कहा कि यह एक दिल दहला देने वाला दिन था। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा परिवारों को सांत्वना देने और उनके दुख की घड़ी में समुदाय के साथ रहने के लिए चुपचाप यहां आना था। उन्होंने टीका लगवाने पर जोर देते हुए कहा कि खसरे को रोकने का सबसे असरदार तरीका एमएमआर टीका है।

कहां पर हुई थी पहली मौत

अब पहली मौत की बात करें तो ट्रंप सरकार के एक अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि बच्चे की मौत कैसे हुई, उसकी जांच की जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी साफ किया कि टीका ना लगवाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। टेक्सास में पहली मौत दो महीने पहले हुई थी। उस बच्चे ने भी टीका नहीं लगवाया था। न्यू मेक्सिको में 54 मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं ओक्लाहोमा में 10 और कन्सास में अभी तक 24 मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर भी संक्रमण की जांच की जा रही है। आखिर खसरा क्या है और इसके लक्षण क्या है। पढ़ें पूरी खबर…