Pahalgam Attack: पाकिस्तान और भारत के बीच में तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। पाकिस्तान में भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर अभी से डर का माहौल बना हुआ है। अब इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अल्लाह करे युद्ध टल जाए। उनका यह बयान ही बताने के लिए काफी है कि पाकिस्तान अभी भारत के सामने कहीं नहीं टिकता है।

पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय हमले का खतरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है, अल्लाह करने युद्ध टल जाए। इस समय कई देश तनाव को कम करने में लगे हुए हैं। अब ख्वाजा आसिफ ने एक तरफ युद्ध को लेकर अपना डर जाहिर किया है तो वहीं दूसरी तरफ भारत को गीदड़ भभकी भी दी है। उनका कहना है कि अगर भारत की तरफ से को भी कार्रवाई होगी तो जवाबी कार्रवाई भी पाकिस्तान की तरफ से जरूर होगी। इस बारे में किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।

वैसे एक तरफ पाकिस्तान इस तरह की गीदड़ भभकी दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वो चीन से अतिरिक्त सहायता भी मांग रहा है। खबर है कि पाकिस्तान को चीन से फिर पैसे चाहिए, IMF से भी सहायता मांगी जा रही है। इस समय पाकिस्तान में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लोग दाने-दोने को मोहताज हैं। इस वजह से भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान भारत से युद्ध लड़ने के लिए अभी तैयार नहीं है।

इसके ऊपर पाकिस्तान कई दूसरी चुनौतियों से भी जूझ रहा है। बात चाहे बलूचिस्तान में चल रहे आजादी आंदोलन की हो या फिर पाकिस्तान तालिबान और ISIS-K के आतंक की। इस समय तो गिलगित में भी आवाम पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विद्रोह कर चुकी है, ऐसे में वहां स्थिति पहले ही नियंत्रण में नहीं है।