चीन में शुक्रवार (16 सितंबर, 2022) को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 42 मंजिला दूरसंचार कंपनी में भीषण आग लग गई, जिस वजह से कई फ्लोर बुरी तरह से जल गए। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि धुंआ बिल्डिंग से बाहर निकल रहा था। आग बिल्डिंग के ऊपर वाले फ्लोर पर लगी थी। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम के एक कार्यालय की 42 मंजिला इमारत में आग लग गई। यह घटना हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा की है। बताया गया कि बिल्डिंग से काफी ज्यादा धुंआ बाहर आ रहा था कि और कई फ्लोर इस आग में बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि, बाद में अग्निशमन विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि आग को बुझा दिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि इसको बुझाने के लिए कई कर्मी लगे हुए थे, जिन्होंने पानी के जेट से इस पर काबू पाया। वहीं, चाइना टेलीकॉम ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, “आज शाम करीब 4:30 बजे चांग्शा में हमारे नंबर 2 कम्युनिकेशंस टॉवर में लगी आग को बुझा दिया गया है।
इस घटना की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग बिल्डिंग से दौड़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि ऊपरी मंजिल से जलता हुआ मलबा नीचे गिर रहा था। यह बिल्डिंग साल 2000 में बनकर तैयार हुई थी और यह एक प्रसिद्ध रिंग रोड के पास स्थित है।
चीन में कई बार सामने आ चुके हैं ऐसे हादसे
पिछले साल जुलाई में पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में एक गोदाम में आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी और इस घटना में कम से कम 25 घायल हो गए थे। इससे एक महीने पहले मध्य हेनान प्रांत के एक मार्शल आर्ट स्कूल में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे, इसे अग्नि सुरक्षा मानकों को लेकर हंगामा मच गया था।
वहीं, 2017 में बीजिंग के प्रवासी इलाकों में आग लगने से दो दर्जन और लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2010 में 28 मंजिला शंघाई हाउसिंग ब्लॉक में भीषण आग लगने से 58 लोगों की मौत हो गई।