ईरान के शहर बंदर अब्बास में एक भीषण विस्फोट हुआ है। इसमें 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बंदर अब्बास को पोर्ट सिटी के रूप में भी जाना जाता है।सरकारी मीडिया के अनुसार शनिवार को यह ब्लास्ट हुआ। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राजाई बंदरगाह पर हुए विस्फोट से आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठ रहा है। होर्मोज़गन प्रांत के संकट प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मेहरदाद हसनज़ादेह ने मीडिया को बताया कि इस घटना का कारण शाहिद राजाई बंदरगाह घाट क्षेत्र में कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ।

50 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज

मेहरदाद हसनज़ादेह ने कहा, “हम वर्तमान में घायलों को निकाल रहे हैं और उन्हें पास के चिकित्सा केंद्रों में ले जा रहे हैं।” Fars समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसे लगभग 50 किलोमीटर दूर तक महसूस और सुना जा सकता था। निवासियों ने कहा कि वे बंदरगाह से कुछ दूरी पर भी ज़मीन को हिलते हुए महसूस कर सकते थे। एएफपी के अनुसार झटका ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि बंदरगाह की अधिकांश इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

राजाई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर शिपमेंट को संभालता है और यह तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाओं का भी क्षेत्र है। एएफपी के अनुसार सरकार के स्वामित्व वाली राष्ट्रीय ईरानी तेल उत्पाद वितरण कंपनी ने स्थानीय मीडिया द्वारा दिए गए एक बयान में कहा कि शाहिद राजाई बंदरगाह पर विस्फोट का रिफाइनरियों, ईंधन टैंकों, वितरण परिसरों या तेल पाइपलाइनों से कोई संबंध नहीं है।

‘पाकिस्तान हर जांच को तैयार, हमें किया जा रहा बदनाम’, पहलगाम पर पहली बार बोले PM शहबाज

दुनिया का 20 प्रतिशत तेल व्यापार इसी बंदरगाह से होता है

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार मेहरदाद हसनज़ादेह ने ईरानी राज्य टेलीविजन को बताया कि विस्फोट शहर के राजाई बंदरगाह पर कंटेनरों से हुआ। राजाई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर ट्रैफिक को संभालता है और इसमें तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी हैं। ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित इस बंदरगाह से दुनिया का 20 प्रतिशत तेल का व्यापार होता है।

बता दें कि ईरान में विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब ईरान ओमान में अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का तीसरा दौर आयोजित कर रहा है। इस वार्ता का नेतृत्व अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची कर रहे हैं।